फिरोजाबाद। नगर के डी.ए.वी इंटर कॉलेज में विजय दिवस मनाया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्र शर्मा व शिक्षक हिमांशु शर्मा ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ उपेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सैनिकों का मनोबल बढ़ता है। शहीद सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि दी गई। विद्यार्थियों और स्टाफ ने उन शूरवीरों, सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने अपने देश की रक्षा के लिए प्राणों की बाजी लगा दी। छात्राओं ने देश की एकता व अखंडता, देश प्रेम पर आधारित देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।
भारत के निर्माण में भारतीय सैनिकों के योगदान विषय पर संबोधित करते हुए शिक्षक हिमांशु शर्मा ने कहा कि विजय दिवस भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है। प्रतिवर्ष विजय दिवस 16 दिसंबर को मनाया जाता है। विजय दिवस भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है। देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए समर्पित सेना के प्रत्येक जवान और शहीद पर राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को गर्व है। देश के प्रत्येक नागरिक के हृदय में सेना व सैनिकों की वर्दी के प्रति सम्मान होना चाहिए तथा युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना चाहिए। जब राष्ट्र पर संकट आया उस समय के शिक्षक भी स्काउट गाइड विद्यार्थियों को राष्ट्र के हित में तैयार करते थे और देश सेवा के लिए प्रेरित करते थे।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ कॉलेज के स्टाफ शिक्षक हिमांशु शर्मा, डॉ दीपचंद्र अग्रवाल, सतीश चंद्र, विक्रम सिंह, मुकेश यादव, अवनीश कुमार, धीरेंद्र कुमार, राजेश शर्मा, पंकज दीक्षित, सीताराम सिंह, अश्वनी कुमार, चित्रा रानी, मधुलिका यादव, मनोज शर्मा, पंकज कुमार आदि ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।