Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर निगम एक्सईएन ने किया निर्माणाधीन अटल बिहारी पार्क का निरीक्षण

नगर निगम एक्सईएन ने किया निर्माणाधीन अटल बिहारी पार्क का निरीक्षण

फिरोजाबाद। अमृत योजना के अंतर्गत शहर के सरकारी ट्रामा सेंटर के सामने निर्माणाधीन अटल बिहारी पार्क का बुधवार को नगर निगम के एक्सईएन ने निरीक्षण किया।
नगर निगम एक्सईएन अतुल पांडे ने बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत शहर के सरकारी ट्रामा सेंटर के सामने अटल बिहारी पार्क का निर्माण हो रहा है। जिसका निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार और उप्र सरकार की स्कीम चल रही है, अमृत योजना के अंतर्गत इस पार्क का निर्माण कराया जा रहा है, ये करीब एक करोड़ 80 लाख की लागत से शहर का एक मुख्य पार्क विकसित किया जा रहा है वैसे तो निरीक्षण होता ही रहता है, हमने भी किया है कार्य संतोषजनक पाया गया है।