कानपुर। शहर काजी कानपुर मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही अल्लामा कारी अब्दुल मुट्टलिब कादरी कारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी मुफ्ती रफी अहमद निजामी अल्लामा गुलाम मुस्तफा रजवी मौलाना जकाउल्लाह सना महबूब आलम खान ने कार्यक्रम के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि शांति एकता के प्रतीक शहर के रह महबूब रहनुमा शहर काजी कानपुर महानगर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी के चेहल्लुम 40 वां कार्यक्रम के संबंध में बताया की मरहूम शहर काजी नूरी साहब एक अजीम शख्सियत थे उनके शाया ने शान तरीके से 40 में का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। प्रोग्राम दिनांक 20 दिसंबर दिन इतवार बाद नमाज ए फजर कुरान खानी मस्जिद होम पुरवा तथा महफिले मिलाद उलेमा इकराम की तकरीरें नात और मन कबत ओम पुरवा कब्रिस्तान में आयोजित होगा जिसके बाद फातिहा दुआवा लंगर का वितरण प्रोग्राम को प्रदेश व शहर के उलेमा संबोधित करेंगे जिसमें मुख्य वक्ता दारुल उलूम वारसिया लखनऊ के सदर मुफ्ती शेर मोहम्मद साहब बरकाती है कार्यक्रम की सरपरस्ती ताजदारे बिलग्राम हजरत अल्लामा सैयद ओवैस मुस्तफा साहब सज्जादा नशीन फाते बिलग्राम करेंगे प्रेस वार्ता करने में मुख्य रूप से शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब कारी सगीर आलम हबीबी मौलाना गुलाम मुस्तफा मुफ्ती रफी अहमद मौलाना जकाउल्लाह महबूब आलम खान अखलाक अहमद डेविड आदि लोग रहे।