Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रईस बने जिलाध्यक्ष जौहर एसोसिएशन ने किया स्वागत

रईस बने जिलाध्यक्ष जौहर एसोसिएशन ने किया स्वागत

कानपुर। एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रईस अन्सारी राजू को मोमिन अन्सार सभा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर जौहर एसोसिएशन की टीम ने प्रेमनगर स्थित कार्यालय में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने रईस अन्सारी राजू को माला पहनाकर जिलाध्यक्ष बनाएं जाने की बधाई दी।
जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि रईस अन्सारी राजू ने जौहर एसोसिएशन मे भी हमेशा सक्रिय भूमिका निभाने का काम किया है। और मोमिन अन्सार सभा मे भी वे जिलाध्यक्ष पद की गरिमा को बनाकर काम करेंगे और नए परिवार में सबको साथ लेकर जनहित में काम करेंगे। स्वागत सत्कार के बाद चाय पार्टी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के अलावा सैय्यद सुहेल, अजीज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद इलियास गोपी, युसुफ मंसूरी, मोहम्मद ईशान, हामिद खान, शहनावाज अन्सारी, एहसान निजामी, मिन्टू अन्सारी आदि थे।