फिरोजाबाद,जन सामना। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर किसानों के समर्थन में एक मोटरसाइकिल यात्रा गांव नगला मोती से ढोलपुरा, आलमपुर, जालूपुरा, जरौली, अलीनगर केंजरा राजा ताल होते हुए मीरा चौराहे पर आकर समाप्त हुई। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ लाए गए तीन काले कानूनों को वापस करने की मांग की। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंह यादव, रामकिशोर यादव, भोला यादव, गणपत शंखवार, अंशु यादव, ओम यादव, अजय यादव, मंगल सिंह यादव, रितिक यादव, जगमोन यादव आदि मौजूद रहे।