फिरोजाबाद, जन सामना। थाना एका क्षेत्र अन्तर्गत एक कोठरी में एक पुजारी का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। उसके चेहरे पर चोटों क निशान होने से हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है और मामले की जांच में जुट गयी है। दीक्षिण नगर निवासी विजय कुमार दीक्षित (40) पुत्र सतीश दीक्षित मोहल्ले में ही स्थित शिव मंदिर पर पुजारी था। उसका शव सोमवार को मंदिर के पास ही पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। पुलिस के अनुसार मृतक के चेहरे पर चोटों के निशान है। इस सम्बंध में एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि विजय कुमार दीक्षित का शव मंदिर के पास मिला है। उनके शव के पास शराब की बोतले मिली है। वह शराब पीने का आदी था। तथा मंदिर में पूजा पाठ करता था। परिजनों ने बताया कि विजय की किसी से कोई रंजिश नही थी। हत्या का कारण जानने के लिये शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।