Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 को

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 को

फिरोजाबाद, जन सामना। अपर जिला जज एवं नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक पाण्डेय ने बताया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय के प्रांगण में 12 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी न्यायालय के द्वारा वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के द्वारा कराया जाएगा। इस दौरान जनपद के सभी न्यायालय व बैंके उपस्थित रहेंगी। इस हेतु मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादोें की सभी बीमा कम्पनी की बैठक आज 08 दिसम्बर को दोपहर 02 बजे जनपद न्यायालय के सभागार में आयोजित होगी।