फिरोजाबाद, जन सामना। सोमवार को जिला अस्पताल के कक्ष संख्या 35 का सीएमएस डा. आलोक कुमार शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाइन में लगे युवा युवतियों, जो अपना फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने आये थे, को सलाह दी कि कोई भी अगर दलाल किस्म का व्यक्ति उनसे रूपये मांगे तो इसको लेकर अवगत करायें। किसी को भी दलाली करने का मौका न दें। बता दें कि सीएमएस डा. आलोक कुमार को कुछ दिन से जिला अस्पताल के कक्ष संख्या 35 जहां मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने को लेकर युवा युवतियों की भीड़ एकत्रित हो रही है वहां उनका कार्य संतुष्टि से न होने की शिकायत मिल रही थी। जिसको लेकर उन्होंने वहां जाकर अचानक औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के दौरान वहां बिना किसी कार्य के खड़े दलाल किस्म के लोगों को फटकार लगाकर बाहर निकलवाया ।