हमीरपुर, जन सामना। बुंदेलखंड रक्तदान समिति के अध्यक्ष अशोक निषाद गुरु ने बताया कि रामशीष तिवारी ने एक यूनिट ओ पॉजिटिव ब्लड डोनेट कर गर्भवती महिला अभी चतुर्वेदी को ब्लड की जरूरत पड़ने पर ब्लड डोनेट किया। उन्होंने बताया कि अभी चतुर्वेदी पत्नी गौरव चतुर्वेदी निवासी दिबियापुर औरैया को ब्लड की जरूरत पड़ने पर बुंदेलखंड ब्लड बैंक समिति के सदस्य तिवारी ने ब्लड देकर एक बार फिर सराहनीय कार्य किया। बताते चलें कि सबसे पहले उनके प्रति गौरव चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश पुलिस ने खुद ब्लड डोनेट करने का प्रयास किया किंतु गौरव का ब्लड ग्रुप नेगेटिव होने के कारण वे ब्लड नहीं दे पाए। ऐसी जरूरत के समय में रामशीष तिवारी ने एक यूनिट ओ पॉजिटिव ब्लड देकर गर्भवती महिला को जीवनदान दिया। इसी दौरान समिति के अध्यक्ष अशोक निषाद गुरु ने कहा कि ऊपर वाला तो एक बार हमें जीवन देता हैए मगर नया जीवन रक्तदानी ही देते हैं। वहीं बुंदेलखंड रक्तदान समिति रक्तवीर दरामशीष तिवारी का बहुत.बहुत हार्दिक आभार व उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा उज्जवल भविष्य की कामना करती है। रामशीष तिवारी द्वारा ब्लड डोनेट करते समय सहयोगी साथी अंजली सिंह, गौरव चतुर्वेदी तथा शिवम अवस्थी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।