हमीरपुर/सुमेरपुर, जन सामना। सुमेरपुर विकास खंड क्षेत्र की घनी आबादी वाली ग्राम पंचायत बिदोखर पुरई में गांव के प्रधान चंद्रप्रकाश यादव द्वारा पंचायत के कई स्थानों में अलाव के बेहतर इंतजाम करवाए गए हैंए जहां लोग देर शाम तक अलाव तापते नजर आए। बताते चलें कि दो चार पूर्व मौसम ने एक बार फ़िर से करवट ली है। शीतलहर चलने से ठंड का ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार इज़ाफ़ा हुआ है। कई दफे पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं होते। शीतलहर चलने से तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है। ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश यादव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सर्द हवाएं चलने से ठंड का कस्बों व शहरों के अपेक्षाकृत ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा प्रकोप होता हैए जिससे लोग ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड से दम भी तोड़ देते हैं। अचानक ठंड बढ़ जाने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है। इन्हीं सब कारणों को देखते हुए हमने अपनी पंचायत के प्रमुख स्थानों में अलाव के बेहतर इंतजाम करवाए हैं। जहां लोग भारी संख्या में ठंड से निजात पाने के लिए अलावों का सहारा लेते हैं। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत की ओर से कस्बों में अलाव के इंतजाम करवाए गए हैं। जिससे लिए शासन प्रशासन ने अलाव जलवाने के लिए धनराशि भी भेजी है जबकि ग्राम पंचायतों में ठंड में अलाव जलवाने के नाम पर एक भी धनराशि मुहैया नहीं करवाई है। फ़िर भी ठंड का प्रकोप देखते हुए हमने नगर पंचायत के कार्य को देखते हुए उसके मद्देनजर हमने भी इस बात पर जोर देते हुए अपनी पंचायत में अलाव जलवाए हैं। जिससे आम जनमानस ने ठंड से खासी राहत महसूस की है। अलाव में ग्रामीण घंटों तक दरबार करते हुए अलाव का आंनद उठाते रहे। बिदोखर पुरई निवासी रामआसरे सोनी ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव के प्रमुख स्थानों में अलाव जलवाकर ग्रामीणों को इंसानियत का परिचय दिया है जहां किसी भी ग्राम पंचायतों में अलाव के इंतजाम नहीं करवाए गए हैं वहां पुरई ग्राम प्रधान ने इस बात को दरकिनार करते हुए आम जनमानस के जहन में अपने कार्य से आकर्षित किया है। उन्होने बताया कि ग्राम प्रधान ने पंचायत की अस्थाई गौशाला में टीन टप्पर के व्यवस्था में चार चांद लगाते हुए इसके बेहतर प्रबंध करवाए हैं।