Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रेम रघु ग्रुप ऑफ इंस्टीटूट के सहयोग से किया रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रेम रघु ग्रुप ऑफ इंस्टीटूट के सहयोग से किया रक्तदान शिविर का आयोजन

हाथरस,जन सामना। रक्त की महत्ता का ज्ञान तब होता है जब अपना कोई रक्त की कमी के कारण जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करता है।एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन प्रेमरघु ग्रुप आँफ इंस्टीट्यूट के सहयोग से किया| शिविर का उद्घाटन करते हुए सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति फरिश्ते के समान होता है रक्तदानी का सम्मान समाज में सर्वोपरि होता है एडीएचआर समाज में ईश्वरीय कार्यो से अग्रणी भूमिका में कार्य कर रही है मैं ऐसे संगठन और ऐसे पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ| प्रेमरघु डाइरेक्टर डा. पी.पी.सिंह ने कहा कि हमारे कालेज में एडीएचआर के संयोजन मे पहला रक्तदान शिविर है हम आगे भी ऐसे कार्यो को एडीएचआर के साथ करते रहेंगे| जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल ने कहा कि जरूरतमंदो को रक्त की आपूर्ति अब हमारी जिम्मेदारी है| हम पूरी निष्ठा से ऐसी जिम्मेदारी को निभाते रहेंगे|रक्तदान शिविर में 65 युनिट का रक्त संग्रह एस.एन.मेडिकल कालेज आगरा टीम द्वारा किया गया| रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल, जिला महासचिव शैलेंद्र सांवलिया, जिला कोषाध्यक्ष कौशल किशोर गुप्ता, कप्तान सिंह ठेनुआ, सुनीत आर्य, मुकेश गोयल ,उपवेश कौशिक, आशीष वार्ष्णेय, राजेश वार्ष्णेय, सुनील अग्रवाल, डॉ. आर के सिंह, डॉ. भरत शर्मा, डॉ. के के सिंह, डॉ प्रेम सिंह, डॉ आनंद शुक्ला, डॉ. मुकुल कनौजिया, काउंसलर प्रमोद कुमार, डॉ शिवानी, अनवर, दामोदर, यशवंत ,,दिलीप आदि लोग रहे|