हाथरस,जन सामना। शहर की शान घंटाघर की ऐतिहासिक इमारत के नगर पालिका परिषद द्वारा कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्य में व्यवधान बन रहीं 5 दुकानों को आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पालिका की टीम द्वारा पुलिस फोर्स के साथ खाली करा दिया गया है और दुकानों को खाली कराने के दौरान घंटाघर पर लोगों की भारी भीड़ लग गई तथा दुकानों का सामान भी निकलवा दिया गया है। शहर की शान ऐतिहासिक इमारत घंटाघर का नगर पालिका परिषद द्वारा सौन्दर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। जिसका पिछले कई महीनों से सौन्दर्यीकरण का कार्य चल रहा है। वहीं घंटाघर में बनी दुकानों की वजह से सौन्दर्यीकरण के कार्य निर्माण कार्य में अड़चन आ रही थी और नगर पालिका प्रशासन द्वारा उक्त दुकानदारों को नोटिस की कार्यवाही पूर्ण करने के बावजूद भी दुकानें खाली नहीं की जा रही थीं। जिसके चलते आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में उक्त दुकानों को खाली करवाया गया है। उक्त दुकानों के खाली कराए जाने के दौरान मौके पर क्षेत्र के लोगों व दुकानदारों की भारी भीड़ लग गई और घंटाघर में बनी दुकानों में दुकान करने वाले दुकानदार भी अपना सामान निकालते हुए नजर आए। जबकि एक दुकान का सामान पालिका प्रशासन की टीम द्वारा जब्त कर लिया गया। लेकिन बाद में दुकानदार द्वारा अनुरोध करने पर उसे उक्त सामान लौटा दिया गया। इस दौरान नगर पालिका प्रशासन की पूरी टीम व कोतवाली का पुलिस फोर्स मौजूद था। नगर पालिका परिषद के ईओ डॉ. विवेकानंद ने बताया कि घंटाघर के सौन्दर्यीकरण का कार्य चल रहा है और घंटाघर में बनी 5 दुकानों को आज खाली कराया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त दुकानों की म्याद करीब वर्ष 2015 व उससे पहले ही समाप्त हो चुकी है और इन दुकानों से किराया भी नहीं लिया जा रहा था और उक्त दुकानदार अवैध तरीके से रह रहे थे। उन्होंने बताया कि उक्त दुकानदारों को दो बार नोटिस दिए गए और नोटिस चस्पा भी कराए गए। उसके बावजूद भी उनके द्वारा दुकानें खाली नहीं की जा रही थीं और वह कब्जा जमाए बैठे हुए थे। उन्होंने बताया कि आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में उक्त दुकानों को खाली कराया गया है तथा दुकानें खाली हो जाने के बाद अब घंटाघर के निर्माण व सौन्दर्यीकरण का कार्य तेजी से शुरू हो जाएगा और उम्मीद है कि अगले 6 माह के अंदर घंटाघर के सौन्दर्यीकरण कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।