Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंडी समिति में दीवार निर्माण का विरोध,सुलझाया

मंडी समिति में दीवार निर्माण का विरोध,सुलझाया

हाथरस,जन सामना। मंडी समिति के परिसर के पीछे की तरफ आज दीवार निर्माण को लेकर मंडी समिति में रह रहे लोगों द्वारा दीवार लगाने का जमकर विरोध किया गया और लोगों द्वारा रास्ता दिए जाने की मांग की गई। विरोध की सूचना पाकर मौके पर तत्काल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व थाना हाथरस गेट की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। मंडी समिति द्वारा मंडी परिसर में पीछे की तरफ दीवार के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। उक्त दीवार के निर्माण कार्य का आज मंडी परिसर में रहने वाले कॉलोनी वासियों द्वारा विरोध किया गया और कार्य को कुछ समय के लिए रुकवा दिया गया तथा कार्य रोकने व विरोध की सूचना पाकर मौके पर तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा तथा थाना हाथरस गेट की पुलिस फोर्स पहुंच गई और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा कॉलोनी के लोगों की समस्या को सुनते हुए मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया गया और गतिरोध को बातचीत कर समझाया गया एवं दीवार का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा का कहना है कि मंडी परिसर में पीछे की तरफ दीवार के निर्माण कार्य में कॉलोनी वासियों द्वारा गतिरोध किया जा रहा था, जिसका बातचीत कर विवाद को सुलझाया गया है और दीवार का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मंडी परिसर में पीछे की तरफ दीवार ना होने के कारण कॉलोनी वासियों द्वारा अनाधिकृत रूप से अपने पशु, खाद एवं अन्य उपायों से अवैध कब्जा कर मंडी की सफाई एवं सुरक्षा के लिए प्रतिकूल परिस्थितियां उत्पन्न की जा रही थीं और दीवार ना होने व मंडी परिषद सुरक्षित न होने के कारण पहले भी मंडी परिसर में दुकानों के ताले टूटने, चोरी इत्यादि की कई बार घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि दीवार कार्य को पूर्ण करवा कर परिसर को पूरी तरह सुरक्षित किए जाने की योजना क्रियाशील है।