Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बजट प्रतिक्रिया : बजट को व्यापारियों ने सराहा, बताया लाभकारी

बजट प्रतिक्रिया : बजट को व्यापारियों ने सराहा, बताया लाभकारी

हाथरस,जन सामना। केंद्र सरकार के वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज आम बजट कोरोना काल के बाद पेश किया गया और इस बजट को व्यापारियों ने सुना व देखा तथा कहा कि यह बजट 21वीं सदी का पहला बजट है। यह बजट भारत का चहुंमुखी विकास करने में सक्षम होगा। करोना काल के बाद जो बजट पेश किया गया उसमें सबसे पहले कोरोना के लिए 35 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जो एक सराहनीय कदम है।व्यापारियों ने कहा कि सरकार ने अपने नए बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया है। यह आम जनता को राहत देने वाला है। साथ ही भारत सरकार द्वारा 75 वर्ष की आयु से बड़े लोगों को टैक्स न भरने की जो छूट दी गई है वह भी एक सराहनीय कदम है। यह पहल नए भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। लघु उद्योगों के लिए जो पूर्व में बजट होता था उस बजट को बढ़ाया गया है। 60 वर्ष की आयु के लोगों को जो पेंशनर के रूप में अपनी कमाई करते थे उनको भी इस बजट में बहुत बड़ी राहत दी गई है। जो सरकार के द्वारा आम लोगों को एक राहत है। जीएसटी पर पुनर्विचार करने का जो कदम सरकार ने घोषणा की है उसकी हम सराहना करते हैं। नए स्कूलों को खोलने का जो सरकार ने कदम उठाया है, उसका हम स्वागत करते हैं। भारतीय उद्योगों को इस बजट के द्वारा लाभ होगा और विदेशी उद्योग महंगे होंगे, ऐसी इस बजट के द्वारा प्रस्तुति है। इस वजह से भारतीय महिला, कामकाजी महिला और भारतीय जनमानस को बहुत लाभ होने वाला है। भारतीय उत्पाद सस्ता होगा। सोना, चांदी, लोहा, चमड़ा, स्टील, जस्ता आदि सामान जो घरेलू उपयोग में है और भारतीय बाजार की मांग है वह सब सस्ते होने वाले हैं। यह भारत के निर्माण में एक प्रमुख योगदान है। मकान निर्माण में यह बजट अपना प्रमुख योगदान देगा।
भारत का निर्माण पीपीपी मॉडल पर करने की जो सोच मोदी सरकार की है वह एक अतुलनीय और अनुकरणीय कदम है। इससे व्यक्ति की लाइफ स्टाइल में परिवर्तन होने वाला है। बजट में स्वास्थ्य, लघु वायु प्रदूषण, कृषि, छात्रों और व्यापारियों के लिए अनेकों प्रकार की योजनाएं लाई गई हैं। भारत सरकार इस देश को आगे ले जाना चाहती है। एक करोड़ नये गैस कनैक्शन उज्जवला योजना के तहत देने का प्रावधान, 4 करोड़ निर्धन छात्रों को छात्र योजना के द्वारा उनका अध्ययन कराने की सरकार की योजना और अनेक नए प्रावधान इस बजट को काफी ऊंचाइयों पर ले जाते हैं। मार्केट को भी यह बजट बहुत लाभकारी होगा। सेंसेक्स इस बजट की पेशी के बाद अच्छी बढ़त के साथ चल रहा है।
बजट पर प्रतिक्रिया देने वालों में अनूप अग्रवाल, भूषण गुप्ता, राधा माधव शर्मा, विजय वार्ष्णेय, यादवेन्द्र पचोरी, कैलाश कूलवाल,  अलका गुप्ता, अमित अग्रवाल, प्रमोद तोमर, मनोज वर्मा, ब्रजेश वशिष्ठ, प्रिया अग्रवाल आदि शामिल हैं।