हाथरस,जन सामना। अयोध्या में भगवान राम के भव्य एवं अलौकिक मन्दिर हेतु निधि समर्पण अभियान में समाज का हर वर्ग अपना समर्पण कर रहा है। बड़े से बड़ा कारोबारी या रोज कमाने खाने वाले भी अपने आराध्य भगवान को समर्पण करने से पीछे नही हट रहे हैं। समाज के प्रत्येक हिन्दू परिवार की आस्था है कि उसके परिवार से भी कुछ समर्पण भगवान को अर्पित हो, ऐसे विचार के साथ सभी लोग अपनी क्षमता से अधिक का समर्पण भगवान राम के चरणों मे कर रहे हैं। निधि समर्पण अभियान के तहत समर्पण करने वालों में सासनी के बीकेट्रेवल्स के मालिक विजय कुमार शर्मा ने 2 लाख 11 हजार 111 रूपये के समर्पण का चेक एवं हाथरस के जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह ने 1 लाख रूपये का समर्पण चेक जिला प्रचारक धर्मेन्द्र को सौपा। जिले के सामाजिक समरसता प्रमुख धर्मेंद्र ने 21 हजार का समर्पण चेक जिला प्रचारक धर्मेन्द्र को सौपा।नगर में सभी बस्तियों में बस्ती प्रमुखों एवँ निधि संकलन की टोलियों के साथ स्थानीय निवासी भी बस्तियों की टोलियों के साथ निकल रहे हैं और घर घर जाकर परिवारों से राम मन्दिर हेतु समर्पण करने का आग्रह कर रहे हैं। समर्पण के प्रति लोगों में लगातार उत्साह भी बढ़ रहा है। निधि संकलन कार्य में प्रमुख रूप से सह नगर कार्यवाह भानु, दीपक पवार,,बस्ती प्रमुख अदित्य गौतम, सुनील वर्मा, गिरीश रावत, अमन बंसल, दीपक, सुरेश चंद्र शर्मा, रवि वार्ष्णेय, योगेश पचौरी, नवनीत गौतम, विजय वर्मा, अंकुश, हरपाल सिंह, टिंकू सिंह राणा, बनवारी लाल आदि कार्यकर्ता जुटे हुये हैं।