Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेट्रोल पम्प मैनेजर व शराब सेल्समैन से हुईं लूट की घटनाओं का खुलासा

पेट्रोल पम्प मैनेजर व शराब सेल्समैन से हुईं लूट की घटनाओं का खुलासा

हाथरस,जन सामना। हाथरस जंक्शन पुलिस, थाना सासनी पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में पेट्रोल पम्प मैनेजर से हुई कैश लूट की घटना तथा सासनी क्षेत्र में शराब ठेके के सेल्समैन के साथ हुई लूट की घटना का आज खुलासा करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लूटे हुए 44 हजार 500 रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त बुलेरो कार,चेक बुक, मोहर, थैला व अवैध असलाह, कारतूस बरामद किए हैं।  हाथरस जंक्शन परिसर में आज आयोजित प्रेस वार्ता में सीओ सिकन्द्राराऊ सुरेंद्र सिंह ने उक्त खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  हाथरस जंक्शन पुलिस व थाना सासनी पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में दरियापुर पेट्रोल पम्प मैनेजर के साथ हुई कैश लूट की घटना तथा थाना सासनी क्षेत्र में शराब के ठेके के सेल्समैन के साथ हुई लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से लूटे गये 44 हजार 500 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त बुलेरो कार सं. यूपी 86 एडी/6892 तथा चैक बुक, मोहर, थैला व 2 अवैध तमंचे 315 बोर व 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये हैं। 13 जनवरी को कस्बा सासनी पर शराब ठेके के एजेंन्ट (सैल्समैन) के साथ बदमाशों द्वारा कैश लूट की घटना घटित की थी| हाथरस जंक्शन क्षेत्र के दरियापुर से हाथरस जंक्शन की ओर जाने वाली सडक पर दरियापुर पेट्रोल पम्प के मैनेजर के साथ बदमाशों द्वारा थैले मे रखे कैश लूटने की घटना घटित की थी, जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा उक्त दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के खुलासे हेतु निर्देशित किया गया था।पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ में पुलिस को अपराध करने का तरीका बताते हुये जुर्म का इकबाल करते हुये उक्त दोनो घटनाओ को घटित करना बताया तथा बताया कि हमारा चार लोगों का गिरोह है। हम लोग शराब के ठेके व पेट्रोल पम्प के सैल्समैन, मैनेजर, व्यापारी, सर्राफा आदि कैश व सामान लेकर आने जाने वाले व्यक्तियो को चिन्हित कर उनके आने जाने वाले रास्ते पर तीन-चार दिन रैकी करते हैं। रैकी करने के उपरान्त हम लोग मोटर साईकिल से उसका पीछा करते हैं तथा बुलेरो गाडी मोटर साईकिल से पीछे रखते हैं। जिसके बाद मौका पाकर किसी सुनसान जगह पर मोटर साईकिल से घटना घटित कर पीछे चल रही बुलेरो गाडी में रुपये लेकर भाग जाते थे। गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम कर्मवीर सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिंह निवासी दरियापुर व रिंकू पंडित पुत्र मानिक चन्द्र निवासी खेडा भुर्ज थाना जवां, अलीगढ बताए हैं। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी राजीव यादव, एसओजी प्रभारी मुनीश चन्द्र, एसआई नरेन्द्र पाल सिंह व सतीश चन्द्र, है.का. अजय कुमार, श्यामवीर, शीलेश कुमार, जवाहर लाल, प्रदीप कुमार, सिपाही सचिन कुमार, चेतन राजौरा, जोगिन्दर सिंह, सोनवीर सिंह, रामवीर सिंह, प्रवीण कुमार, गौरव पुरी शामिल थे।