सादाबाद/ हाथरस,जन सामना। ठगों ने भी ठगी करने के लिए नई नई तरीके ईजाद कर लिए हैं, ऐसा ही एक मामला थाना कोतवाली सादाबाद के स्थानीय केनरा बैंक के सामने प्रकाश बिल्डिंग मटेरियल का है, जहां शहर के प्रमुख लोहा व्यवसायी ज्ञान प्रकाश सुबह 11 बजे दुकान खोलकर बैठे हुए थे| तभी एक बाइक सवार आता है और उन्हें अपना परीचित बताते हुए उन्हे डायबिटीज की बीमारी बताकर कुशलक्षेम पूछा व्यवसायी द्वारा डायबिटीज की बीमारी नहीं होने पर भी शातिर युवक द्वारा उनका हाथ पकड़कर देखा और उन्हें बताया कि तुमको तो डायबिटीज है| व्यवसायी द्वारा मना करने पर युवक द्वारा हाथों से उनके शरीर को स्पर्श किया और चला गया युवक के चले जाने के बाद व्यवसायी द्वारा जब अपनी जेब में हाथ डालकर देखा तो जेब में रखे 38 हजार गायब मिले यह देख कर व्यवसायी की पैरों तले जमीन खिसक गई बुजुर्ग व्यवसायी द्वारा शोर मचाने पर मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई| सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच कर जांच में जुट गई। लेकिन शातिर युवक का कोई पता नहीं लग सका दिनदहाड़े अचानक हुए इस घटनाक्रम से हर कोई सन्न रह गया।