Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » CDO के सख्त रुख के चलते 92 शिकायतों में 6 का निस्तारण

CDO के सख्त रुख के चलते 92 शिकायतों में 6 का निस्तारण

मुख्य विकास अधिकारी ने कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण
रसूलाबाद/कानपुर देहात। रसूलाबाद तहसील मुख्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस में जहां 92 शिकायतों का पंजीकरण किया गया वही मुख्य विकास अधिकारी की सक्रियता के चलते 6 शिकायतों का निस्तारण भी कराया गया। हालांकि मुख्य विकास अधिकारी रूरा में जाम में वाहन फंसने के कारण स्वयम विलम्ब से आ पाई। शिकायतों की बढ़ती संख्या से वह कुछ नाराज सी देखी गयी और उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद नगर पंचायत रसूलाबाद द्वारा बनाई गई कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया जहां गोबर गैस प्लांट के सही रखरखाव के लिए निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 30 पुलिस विभाग की 13 व सबसे ज्यादा विकास विभाग की आई शिकायतों में प्रधानमंत्री आवास आवंटन में ग्राम विकास अधिकारियों की खाऊ कमाऊ नीति के कारण पक्के मकान मालिकों के नाम प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए जाने की रही जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जांच कराकर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। गरीबो को आवास आवंटन में धांधली की सबसे ज्यादा शिकायते ग्राम पंचायत लालगांव की रही। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय के शख्त रुख के कारण 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इस मौके पर परगनाधिकारी अंजू बर्मा, उपपुलिस अधीक्षक राम शरन सिंह, तहसीलदार अजीत सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सच्चिदानन्द प्रसाद, आपूर्ति निरीक्षक रामचंद्र सचान, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार, आपरेटर प्रत्यूष राजपूत सहित कानूनगो लेखपाल व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।