Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ओवैसी यूथ ब्रिगेड ने डीएम को दिया ज्ञापन, विधायक पर कार्यवाही की मांग

ओवैसी यूथ ब्रिगेड ने डीएम को दिया ज्ञापन, विधायक पर कार्यवाही की मांग

कानपुर,जन सामना। ओवैसी यूथ ब्रिगेड कानपुर नगर के तत्वावधान में बिठूर मस्जिद एवं दरगाह को लेकर विधायक अभिजीत सिंह साँगा द्वारा विवादास्पद विडियो पर कार्यवाही ना होने से नाराज़ पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कानपुर नगर को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र कार्यवाही की मांग की। 17 जनवरी को कुछ असमाजिक तत्वों ने मस्जिद को शहीद करने एवं दरगाह पर भगवा रंग से पोत कर शहर के अमन भाईचारे को तोड़ने की साजिश की थी। जिसके बाद प्रशासन की तत्पर से यथास्थिति बनाने के प्रयास के तहत प्रभारी निरिक्षक बिठूर की मौजूदगी में मस्जिद की तोडी गयी। मिनार को ठीक करने का काम जारी उसी दौरान उपद्रवियों की भीड़ लेकर मौके पर पहुंचे, भाजपा विधायक अभिजीत सिंह साँगा ने कार्य रुकवाते हुए प्रशासन को खुली धमकी दी थी। जिसका विडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है परन्तु विधायक पर कार्यवाही ना होने से लोगों मे आक्रोश व्याप्त है । जिसे लेकर ओवैसी यूथ ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष शहाब आलम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कानपुर नगर कार्यालय पहुंचा और ज्ञापन सौंपकर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले विडियो पर कार्यवाही करने, धार्मिक स्थलों की हिफाज़त करने शरारती तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की गयी। नगर अध्यक्ष शहाब आलम ने बताया शहर का भाईचारे खराब किसी को नही करने दिया जाएगा जरूरत पड़ी तो ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद नाजिम अली के नेतृत्व में उग्र आंदोलन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। ज्ञापन देने वालो मे नगर अध्यक्ष शहाब आलम, शहनावाज अहमद, मोहम्मद माविया, मोहम्मद मोहसिन, फय्याज़ अहमद, मोहम्मद समीर, मोहम्मद शारिक आदि थे।