कानपुर, जन सामना। जिलाधिकारी आलोक तिवारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील नर्वल के सभागार में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, विद्युत, विकास, पुलिस आदि, विभिन्न विभागों की आयी शिकायतों/समस्याओं को समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त प्राप्त होने वाली शिकायतों को आईजीआरएस पोर्टल में दर्ज कराते हुए एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण सरकारी भूमि पर अभियान चलाकर भूमि पर कब्जे को खाली कराये जाने के निर्देश दिये। एक फरियादी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी की लॉगिंन में एक वर्ष पूर्व जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन किया गया था। जिसे एक वर्ष के बाद भी प्रमाण.पत्र नही बनाया गया। इस लापरवाही के दृष्टिगत संबंधित फरियादी द्वारा शिकायत करने पर जिलाधिकारी ने तत्काल ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड करने के दिए निर्देश डीपीआरओ को दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस डीआईजी डा0प्रीतिन्दर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार,उप जिलाधिकारी नर्वल, तहसीलदार नर्वल तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित है ।
Home » मुख्य समाचार » नर्वल तहसील में किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, सुनी गयी फरियादियों की समस्याएं