सादाबाद/हाथरस,जन सामना। कस्बा के कृष्णा गार्डन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में पहुँचे विधायक सादाबाद एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने व्यास पीठ को नमन करके कथा व्यास राधाबल्लभ शास्त्री का माल्यापर्ण कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर आयोजक सोबरन शर्मा एवं चन्द्रवती देवी ने उपाध्याय का फूलमाला पहनाकर एवं पगड़ी बाँधकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर रामवीर उपाध्याय ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा को सुनने और उसका अनुसरण करने से मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी द्वारा बताई गयी प्रत्येक बातों को हम अपने जीवन में धारण करें तभी हमारा जीवन में सुखमय होगा। इस अवसर पर सतीश शर्मा, खोना बाबा, आर0सी0 उपाध्याय, राजेश शर्मा, गिरीश दीक्षित, सन्तोष रावत, शुभम उपाध्याय, ख्यालीराम पाराशर, रमेश गौतम, सुभाष शर्मा, मनोज सोनी, बंशी वर्मा आदि लोग मौजूद थे।