Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मामूली विवाद में फौजी को धुना

मामूली विवाद में फौजी को धुना

हाथरस,जन सामना। आगरा रोड स्थित सन सिटी कालोनी निवासी एक फौजी को उसके पड़ोसियों ने मामूली विवाद के चलते मारपीट कर घायल कर दिया। जिसका डॉक्टरी परीक्षण पुलिस ने बागला जिला अस्पताल में कराया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली सदर क्षेत्र की सनसिटी कॉलोनी निवासी विनोद कुमार फौजी पुत्र मनोहर लाल से उनके पड़ोसी हिमांशु पाठक व भोला से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे उत्तेजित होकर हिमांशु पाठक ,भोला ने फौजी के साथ मार पीट कर दी जिससे चोट आई।पुलिस घायल का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।