महिला वकील की सूझबूझ से गिरोह का भंडाफोड़
घाटमपुर। आए दिन बसों सवारी वाहनों हाट बाजारों में चोरों व टप्पे बाजों द्वारा की जा रही घटनाओं से त्रस्त नागरिकों ने तब राहत की सांस ली जब महिला वकील का पर्स चुराकर चोर खुद मुसीबत में पड़ गये। तेज तर्रार महिला वकील के होश तब उड़ गए जब उन्होंने देखा कि उनके बैग में ब्लेड से कट मारने के बाद चोर उनका पर्स उड़ा ले गए हैं। अधिवक्ता द्वारा तुरंत एक्शन लेने के चलते पुलिस तीनों चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष एडवोकेट नाजरीन घाटमपुर सिविल कोर्ट में प्रेक्टिस करती हैं। गुरुवार सुबह कानपुर से घाटमपुर कोर्ट महोबा डिपो की रोडवेज बस से आ रही महिला अधिवक्ता नाजरीन का पर्स बस में उनकी बगल में बैठी महिला चोर गिरोह द्वारा बैग में ब्लेड से कट मार कर पर्स चोरी कर लिया गया। अपने चेंबर में पहुंचने पर जब महिला अधिवक्ता ने देखा कि उनका पर्स गायब है। तो उन्होंने तत्काल घाटमपुर कोतवाल धनेश प्रसाद को अपने साथ घटी घटना से परिचित कराते हुए कार्यवाही की मांग की। कोतवाल द्वारा सजेती पुलिस को तुरंत महोबा डिपो की गुजर रही बसों को रोकने के निर्देश दिए गए। थानाध्यक्ष सजेती कमलेश कुमार द्वारा थाने के सामने बैरियर लगाकर महोबा डिपो की बस को रोक लिया गया। अपने पत्रकार भाई सिराजी के साथ बाइक से मौके पर पहुंची महिला अधिवक्ता नाजरीन ने सजेती महिला पुलिस के सहयोग से संदिग्ध महिलाओं को पकड़कर जब तलाशी करवाई तो चोरी गया पर्स जिसमें एटीएम नगद रुपए व जरूरी डॉक्यूमेंट रखे थे बरामद हो गया। पुलिस ने तीनों महिला चोर गिरोह को हिरासत में ले लिया। जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कार्यवाही कर रही है। बताया जाता है कि महिला गिरोह आए दिन यात्रियों के साथ घटनाएं कर फरार हो जाता था। लेकिन तेज तर्रार महिला अधिवक्ता के साथ की गई घटना उनके लिए मुसीबत बन गई। घाटमपुर के वकीलों ने घाटमपुर कोतवाली पुलिस एवं थाना सजेती पुलिस की सक्रियता और सहयोग के लिए उनका विशेष आभार व्यक्त करते हुए उन्हें समाज का प्रहरी बताया है।