Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वरूप नगर पुलिस की मूफ्तखोरी के आगे लाचार मोटर मेकैनिक

स्वरूप नगर पुलिस की मूफ्तखोरी के आगे लाचार मोटर मेकैनिक

कानपुर। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कैंसर पीड़ित मोटर मैकेनिक अनूप गौतम को स्वरूप नगर थाना कर्मियों द्वारा परेशान किये जाने के संबंध में शिकायत की है।
एसएसपी कानपुर नगर तथा अन्य सीनियर अफसरों को भेजे अपने पत्र में अमिताभ ने कहा कि उन्हें आज अनूप गौतम के बारे में बताया गया कि उन्हें स्वरूपनगर थाना कर्मियों द्वारा 1500 रुपये के लिए परेशान किया जा रहा है तथा उनसे मुफ्तखोरी करायी जाती है।
इस पर अमिताभ ने अनूप गौतम से उनके मोबाइल नंबर पर बात की। बातचीत में अनूप गौतम ने बताया कि वे एक गरीब, बिना माँ-पिता के व्यक्ति हैं जो हैलेट नहारिया पर मेकेनिक का काम करते हैं और बड़ी मुश्किल से अपना गुजरा करते हैं। उन्होंने बताया कि एक अपाचे मोटरसाइकिल बनवाने के मामले में स्वरूपनगर थाने के दरोगा मुन्ना सिंह तथा अश्विनी पाण्डेय ने उनके साथ अनावश्यक रूप से अनुचित कार्य एवं व्यवहांर किया। साथ ही वे मुफ्त में गाड़ी मरम्मत कराने के साथ ही मुफ्त में सामान भी चाहते हैं और इस हेतु अनूप को लगातार परेशान किया जा रहा है।
अमिताभ ने प्रकरण में अविलंब जाँच कराते हुए पीड़ित अनूप की मदद एवं सुरक्षा करने के साथ मामले में कार्यवाही किये जाने की मांग की है, जिस पर एडीजी कानपुर ज़ोन ने ट्वीट कर एसएसपी कानपुर नगर को जाँच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं।