Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ज्वैलर्स की दुकान की तिजोरी काटकर एक लाख की चोरी

ज्वैलर्स की दुकान की तिजोरी काटकर एक लाख की चोरी

शिवली/कानपुर देहात। कुछ माह में लगातार चोरों द्वारा किये जा रहे चोरी के प्रयास से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया है बीती रात चोरों ने धावा बोलकर सराफा व्यापारी व मेडिकल स्टोर में दीवार में सेंध मारी कर लाखो रुपये का माल पार कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। वही व्यापारियों ने घटना खोले जाने की मांग की है पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर जांच पड़ताल में जुट गई। कोतवाल ने घटना को जल्द खोले जाने का आश्वसन दिया है।
रामचंद्र वर्मा पुत्र गोवर्धन लाल वर्मा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मैथा बाजार में स्थित स्टेट बैंक के बगल में उनकी माला ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है। बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के पीछे की दीवाल में सेंध लगाकर दुकान के अंदर रखी तिजोरी को काटने का प्रयास किया गया तथा दुकान के अंदर रखी नगदी एवं ज्वेलरी की छांटन का सामान चोरी कर लिया गया है। चोरी में उनको करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वही चोरों द्वारा बगल में स्थित शुक्ला मेडिकल स्टोर के पीछे का दरवाजा तोड़कर करीब 15 सौ रुपये की रेजगारी एवं 10 से 12 हजार रुपये की दवा चोरी कर ली गई है। सराफा दुकानदार ने बताया कि बीते 24 दिसंबर की रात भी अज्ञात चोरों द्वारा उक्त दोनों दुकानों में चोरी की गई थी। चोरी की घटना की सूचना मिलते ही शिवली कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना के बाबत पीड़ित दुकानदार एवं ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की। बार-बार चोरी होने की जानकारी मिलने पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे भी घटनास्थल पर पहुंच गए और पीड़ित दुकानदार से घटना के बाबत जानकारी प्राप्त कर मौके पर मौजूद कोतवाल से जल्द से जल्द घटना का खुलासा किए जाने की बात कही। सराफा दुकान में चोरी होने पर फॉरेंसिक टीम तथा डाग स्क्वायड की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। शिवली को कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।