Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फूलों की खूबसूरती और फलों की रंगत लुभा रही संगम नगरी को

फूलों की खूबसूरती और फलों की रंगत लुभा रही संगम नगरी को

प्रयागराज, जन सामना। प्रयागराज में राजकीय उद्यान चन्द्रशेखर आजाद पार्क आयोजित मण्डलीय फलए शाक-भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन गत वर्षों की भाॅति इस वर्ष भी किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन, मन्जू रानी चैाहान, न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के कर कमलों द्वारा किया गया। प्रदर्शनी जनसामान्य के लिए 21.02.2021 तक खुली रहेगी। प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किया जायेगा। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर0 रमेश कुमार, मण्डलायुक्त, प्रयागराज के कर कमलों द्वारा दिनाँक 21.02.2021 को अपराह्न 03ः00 बजे किया जायेगा। प्रदर्शनी में प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ व फतेहपुर के साथ ही साथ जनपद मिर्जापुर के प्रतियोगियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 24 विभागों में विभक्त इस प्रदर्शनी में विभाग सं0.01 से लेकर 24 तक कुल.324 प्रतिभागियों द्वारा कुल.1410 प्रविष्टियां लगाई गयी। विभाग सं0.01 गमलों में मौसमी फूलों से सम्बन्धित विभाग सं0.02 शोभाकार हरे.भरे पौधे विभाग.03 कैक्टस एवं सकुलेन्ट पौधे विभाग सं0.04 कटे हुए गुलाब के फूल विभाग सं0.05 कटे हुए,मौसमी फूल, विभाग सं0.06 कटे हुए फूल से व्यक्तिगत प्रतिभागियों की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। विभाग सं0.07 में पुष्प विन्यास जो केवल महिलाओं, बच्चों एवं मालियों के लिए फूलों से निर्मित आकृतियों, विभाग सं0.8 शाक-भाॅजी, विभाग सं0.9 फलों के लिए, विभाग सं0.10 राजकीय उद्यानों एवं गमलों, कटे गुलाब के फूल, कटे मौसमी फूल, शाक-भाजी, फल से सम्बन्धित विभाग सं0.11 फलों से बने पदार्थध्प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ उत्पादों एवं विभाग सं0.12 जो प्रयागराज मण्डल में बंगला उद्यान प्रतियोगिता से सम्बन्धित रहा है। इस अवसर पर न्यायमूर्ति गौतम चैाधरी उच्च न्यायालय, इलाहाबाद राजेश कुमार से0नि0 न्यायाधीश उच्च न्यायालय, के0आर0 सिंह सदस्य लोक सेवा आयोग, उ0प्र0 प्रयागराज बी0बी0 द्विवेदी संयुक्त निदेशक उद्यान, डाॅ0 विनीत कुमार उप निदेशक उद्यान प्रयागराज मण्डल, तथा कृष्ण मोहन चैाधरी मुख्य उद्यान विशेषज्ञ, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, खुशरूबाग,प्रयागराज सहित अन्य सम्बंधित लोग उपस्थिति रहें।