इंडिया फर्स्ट के 100 एपिसोड्स का प्रसारण आस्था चैनल पर हो चुका है और इंडिया फर्स्ट की लोकप्रियता को देखते हुए इसका प्रसारण दूसरे चैनल आस्था भजन पर भी शुरू कर दिया गया है।
बताते चलें कि अजय सूद द्वारा निर्देशित इस सीरियल में आजादी की लड़ाई में स्वाधीनता के महानायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस एवं आजाद हिन्द फौज के योगदान को बहुत ही बारीकी से बताया गया है।
वहीं 100वें एपिसोड में मेजर जनरल जी. डी. बक्शी ने बताया कि किस तरह आजाद हिन्द फौज और नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी थी तब कहीं देश आजाद हुआ। ऐसे ही नहीं देश आजाद हुआ है। उन्होंने बताया कि आजाद हिन्द फौज के सिपाहियों के साथ तब तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने जो बर्ताव किया था उसके बारे में भी धारावाहिक में जानकारी दी गई है।शार यूनिवर्सल एवं अजय सूद द्वारा निर्देशित इस सीरियल इंडिया फर्स्ट में बखूबी बॉलीवुड की कॉमेडी के साथ देश की आजादी की दास्तानों का विवरण दिया जा रहा है।
इंडिया फर्स्ट के 100 एपिसोड अभी तक चल चुके हैं!
अजय सूद द्वारा निर्देशित इस धारावाहिक इन दिनों चर्चा में आ चुका है। ऐसा माना जा सकता है कि देश प्रेमियों व इतिहास को पसन्द करने वाले लोगों को अजय सूद द्वारा निर्देशित सीरियल इंडिया फर्स्ट अच्छा लगेगा।