Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधवा ने दुकान मालिक पर लगाये गंभीर आरोप

विधवा ने दुकान मालिक पर लगाये गंभीर आरोप

⇒कांग्रेसी नेताओं के हस्तक्षेप के चलते आरोपी को बचाने का हो रहा प्रयास
कानपुरः शलभ जायसवाल। बर्रा थाना क्षेत्र में एक मामला प्रकाश में है जिसमें एक विधवा महिला के पति की दुकान का सारा सामान दुकान मालिक ने दुकान से गायब कर दिया है। पीड़िता ने इसकी तहरीर थाने में दर्ज दी, तहरीर के आधार पर मामला तो दर्ज हो गया लेकिन पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निसान लग रहा है क्योंकि कई कांग्रेसी नेताओं के हस्तक्षेप के कारण पुलिस आरोपी को बचाने का भरसक प्रयास कर रही है।
बर्रा-8 निवासी पीड़िता ममता सिंह के द्वारा बर्रा थाना में दर्ज करवाई गई एफ आई आर के अनुसार उसके पति ब्रजेन्द्र सिंह की बर्रा-8 के ‘सी’ ब्लाॅक में वीरेन्द्र पाल के मकान में शुभी इलेक्ट्राॅनिक नाम से दुकान थी। पीड़िता के भाई द्वारा बताया गया कि ब्रजेन्द्र को ब्लड कैंसर हो गया था। कई महीनों तक उसका इलाज चला लेकिन उनकी मौत हो गई। इस बीच उसके पति की दुकान बन्द रही।
यह भी बताया कि बिगत दिनों ममता अपने पति की दुकान में गई तो देखा कि दुकान मालिक ने उसके पति की दुकान का सारा सामान गायब कर दिया है। जब उसने सामान के बारे में दुकान मालिक से सामन के बारे में जानकारी चाही तो दुकान मालिक ने उसे अन्दर बुलाया और धमकी देते हुए उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। इसी बीच किसी तरह से वह बच निकली।
इसके बाद पीड़िता ने दुकान मालिक वीरेन्द्र पाल के ऊपर गम्भीर आरोप लगाते हुए बर्रा थाना में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मामला तो दर्ज कर लिया गया।

पीड़िता के भाई अनिल सिंह द्वारा बताया जा रहा है कि फतेहपुर के एक कांग्रेसी नेता व शहर के कुछ कांग्रेसी नेताओं के हस्तक्षेप के कारण पुलिस न्यायपरक कार्यवाही करने वजाय उल्टा उसे ही धमका रही है।
इस मामले की जानकारी जब बर्रा थाना प्रभारी से मोबाइल के माध्यम से करनी चाही तो उन्होंने फोन तो रिसीव किया लेकिन तुरन्त काट दिया।
अब अगर यह सच है कि पुलिस की कार्रवाई को कांग्रेसी नेता प्रभावित कर रहे हैं तो पीड़िता को न्याय कैसे मिलेगा ?