कार्यक्रम में एसडीएम सदर एवं एसपी सिटी ने व्यापार मंडल के कार्यो की सराहना
फिरोजाबाद, जन सामना। उद्योग व्यापार मंडल महानगर के तत्वावधान में नवगठित सुहाग नगर बाजार समिति का शपथ ग्रहण समारोह व विचार गोष्ठी का आयोजन सुहाग नगर डाकखाने के पास किया गया। सुहाग नगर बाजार समिति के शपथ ग्रहण समारोह में एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने कहा की व्यापार मंडल महानगर के द्वारा निरंतर जनसंपर्क के रूप में पुलिस अधिकारी-प्रशासनिक अधिकारी को बैठाकर व्यापारी व अधिकारियों का जो तालमेल अभियान चला रखा है। वह सराहनीय है। एसडीएम सदर डा. बुशरा बानू ने कहा मुझे से कोई भी व्यापारी सीधे मेरे कार्यालय में आकर मिल सकता है उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अंबेश शर्मा ने सभी आगंतुक अतिथियों एवं व्यापारियों का आभार प्रकट किया। बैठक में प्रांतीय उपाध्याक्ष कैलाश उपाध्याय, सुनील अग्रवाल युवा जिलाध्यक्ष, हरिशंकर अग्रवाल, पारुल गुप्ता, रामबाबू झा, राजपाल यादव, राहुल गुप्ता पालु, प्रमोद झा, विजय कौशल, मान सिंह राठौर, दिनेश यादव, अर्जित उपाध्याय, सुनील तोमर, सुनील राणा, मुकेश गुप्ता, अनुज शर्मा, अनुराग गुप्ता, संजय गुप्ता, भरत तिवारी, परशुराम लालवानी, संजय गुप्ता, आदि मौजूद रहे।