सैफई,इटावा। सैफई क्षेत्र के नगला सुभान में विश्व क्षय रोग दिवस पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉक्टर आदेश कुमार एवम् विशेष रुप से टी बी एवं चेस्ट विभाग से अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ आदित्य एवम् डॉ आशीष गुप्ता की उपस्थिति रही। इस अवसर डॉ आदेश ने कहा कि क्षय रोग की जांच एवम् इलाज मुफ्त है। टीबी से डरने की जरूरत नहीं है। पता चलने पर 6 माह तक निरंतर दवाएं लेने से रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाता है। इलाज बीच में छोड़ देने से ही टीबी विकराल रूप धारण कर लेती है।उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा तत्काल समाधान भी प्रस्तुत किए कहा कि हम आपकी सेवा को तत्पर हैं। डॉ आदित्य एवम् डॉ आशीष ने क्षय रोग के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई एवम् जागरूक किया। कार्यक्रम आयोजिका ऋचा राय ने कहा कि टीबी से जन हानि के आंकड़े कोरोना के आंकड़ों से भी भयंकर हैं। हमें पोलियो के समान ही टीबी के विरूद्ध भी जागरूक होकर इसके पूर्ण रूप से उन्मूलन हेतु प्रयास करना होगा। ऋचा राय ने वरिष्ठ चिकित्सको का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन कवि सचिन इलाहाबादी ने किया। इस मौके पर कमलकांत दुबे, पी के राय, कल्पना, मोहन आदि उपस्थित थे।