Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बुर्जी व करब में लगी आग

बुर्जी व करब में लगी आग

सिकन्द्राराऊ। कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर बुर्जी व करब में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुँची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। गांव हिम्मतपुर निवासी मुकुट सिंह पुत्र फूल सिंह के खेत पर बनी बुर्जी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे बुर्जी जलकर राख हो गई। वहीं गांव अरनिया तलेसरा निवासी शैलेन्द्र कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह की करब में आग लग गई। जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, किन्तु कोई सफलता नहीं मिली। मामले की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई। सूचना पर पहुँचे दमकल कर्मियों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया।