Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महापौर ने नगर आयुक्त संग सैनिटाइजेशन कार्य की संभाली कमान

महापौर ने नगर आयुक्त संग सैनिटाइजेशन कार्य की संभाली कमान

फिरोजाबाद। जनपद में कोविड-19 के केसों में इजाफा होने पर नगर निगम प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। नगर निगम द्वारा शहर में सैनिटाइजेशन कराने का कार्य विधिवत शुरू किया गया।  महापौर नूतन राठौर, नगर आयुक्त विजय कुमार ने निगम अधिकारियों संग सैनीटाइजेशन कार्य की कमान अपने हाथों में लेकर नगर में सैनिटाइजेशन कराया गया। शहर के गांधी पार्क चौराहे से लेकर सेन्ट्रल चौराहा, सदर बाजार, घण्टाघर चौराहा, नालबंद चौराहा, रसूलपुर स्थित अम्बेडकर पार्क तक सैनेटाईजेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान महापौर द्वारा जनसामान्य से उक्त महामारी की रोकथाम एवं सतर्क रहने हेतु जागरूक करते हुए मास्क पहनने तथा बार-बार हाथ धोने एवं दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील की गयी। इसके बाद महापौर नू आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर रसूलपुर स्थित अंबेडकर पार्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान महापौर ने संबंधित अधिकारियों को अंबेडकर पार्क की उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था, चूना छिड़काव तथा रंगोली आदि की समुचित व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की समय से धुलाई आदि कराए जाने के दिशा-निर्देश दिए गये। इस दौरान रामबाबू राजपूत (महाप्रबंधक-जल), पार्षदगण अजय गुप्ता, गेंदालाल राठौर, दलवीर सिंह (जेड.एस.ओ), सफाई निरीक्षक स्वदेश यादव, प्रकाश सिंह, महेश कुमार, संजीव कुमार चैरसिया, मनोज कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, अरविन्द भारती, दिनेश पाल गौतम एवं विपिन पाण्डेय आदि मौजूद रहे।