हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कल प्रथम चरण का मतदान होने के बाद हाथरस ब्लक क्षेत्र की मतपेटिकाओं को आगरा रोड स्थित एमजी पलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पलिटेक्निक कलेज स्थित मतपेटिका सुरक्षा निमित्त स्ट्रन्ग रुम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा तथा सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा बलों की ड्यूटी आदि को चेक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पलिटेक्निक कलेज स्थित मतपेटिका सुरक्षा निमित्त स्ट्रन्ग रुम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। 15 अप्रैल को जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर सकुशल चुनाव सम्पन्न हुए थे जिसके उपरांत सभी मतपेटिकाओं को पर्याप्त पुलिस सुरक्षा में समय से स्ट्रन्ग रुम में जमा कराया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान स्ट्रन्ग रुम की सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में लगाये गये पुलिस बल को चेक किया गया तथा निर्देशित किया गया कि स्ट्रन्ग रुम की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी। सतर्क ष्टि बनाये रखते हुये पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। सभी अधिकारियो के नम्बर अपने पास रखने हेतु अवगत कराया गया तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करें।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा स्ट्रन्ग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा व दशा के बारे में जानकारी की गई तथा सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर बक्स एवं हार्डडिस्क की स्थिति की भी जानकारी लेते हुये वहाँ तैनात सुरक्षा कर्मियो को कड़ी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त गार्द रूम को चैक किया गया। सुरक्षा हेतु लगाए गए पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि मतपेटिकाओं की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा लगातार सतर्क ष्टि बनाए रखे और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दें। साथ ही स्ट्रन्ग रुम सुरक्षा मे ड्यूटी में लगे अधिकारीए कर्मचारी गणों को कोविड 19 के समस्त नियमों का पालन करते हुए कोविड 19 से बचाव हेतु सैनेटाइजर, मास्क, फेस शील्ड आदि का प्रयोग करते हुये पूरी सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे।