ऑक्सीजन की कमी होगी दूर, प्रकाश शर्मा ने मंत्री को कराया था अवगत
कानपुर। कोरोना महामारी के दौर में तमाम नकारात्मक खबरो का चर्चा में रहना आम बात है लेकिन उन्ही खबरो के बीच कुछ सकारात्मक प्रयास जो सुखद समाचार का रूप ले रहे है। इसकी बानगी पेश हुई कानपुर में जब हिंदूवादी नेता प्रकाश शर्मा और मंत्री सतीश महाना के प्रयास से प्रयागराज का बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट जल्द शुरू होने की कगार पर है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द इस प्लांट से लगभग 4000 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदेश को मिलने लगेगे।
दरअसल कभी अशोक सिंघल जी के सहयोगी रहे प्रयागराज निवासी डॉक्टर चंद्र प्रकाश सिंह ने बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा से प्रयागराज स्थित बंद पड़े बीपीसीएल के प्लांट के विषय में चर्चा की। डॉक्टर चंद्र प्रकाश सिंह ने इच्छा जताई कि अगर बंद पड़ा प्लांट चालू हो जाए तो इससे ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति शुरू हो जाएगी और ऑक्सीजन की कमी को कुछ हद तक दूर किया जा सकता है। इस पर प्रकाश शर्मा ने प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना को पूरी जानकारी दी। मामले में सबसे सुखद यह रहा की मंत्री सतीश महाना ने अपनी कार्य शैली के अनुरूप मात्र 24 घंटे में बंद पड़ी बीपीसीएल कारखाने को चालू होने की हकीकत में लाकर खड़ा कर दिया। एक दिन में औद्योगिक मंत्रालय के साथ ही यूपी सरकार की पूरी औपचारिकताएं पूरी कर दी। और केंद्र सरकार के पास इसको चालू कराने के आदेश के लिए भेज दिया। माना जा रहा है दो दिन में प्लांट चालू होने के आदेश मिल जाएगा। मंत्री सतीश महाना ने इस काम को गंभीरता से लेने के साथ ही इस मामले में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या, प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी का सहयोग भी लिया। आपको बता दे की मंत्री सतीश महाना ने दो दिन पूर्व हमीरपुर रिमझिम इस्पात में का निरीक्षण किया था। उन्होंने उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए कहा तो कुछ उपकरण की कमी बताई गयी थी। इस पर महाना हमीरपुर में रुक गए और नोजल सहित सभी उपकरण कानपुर की बाजार से उपलब्ध कराए थे। इससे उत्पादन क्षमता बढ़ गयी। ऐसे में अगर बीपीसीएल चालू होती है तो यह एक अच्छा प्रयास जो सार्थक होगा। कोरोना के ऐसे कठिन दौर में मंत्री सतीश महाना, प्रकाश शर्मा, डॉक्टर चंद्र प्रकाश सिंह पूरी टीम बधाई की पात्र है जिस कारण 4000 सिलेंडर ऑक्सीजन मिलने लगेंगे।
Home » मुख्य समाचार » मंत्री सतीश महाना के प्रयासों से जल्द शुरू होगा प्रयागराज का बीपीसीएल का प्लांट