Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फिरोजाबाद में पत्रकारों के लिए लगाया गया कोरोना टीकाकरण शिविर

फिरोजाबाद में पत्रकारों के लिए लगाया गया कोरोना टीकाकरण शिविर

फिरोजाबाद। जिला सूचना विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। जिसमें तीन दर्जन से अधिक पत्रकार बंधुओ के टीकाकरण किया गया। साथ ही अन्य लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकर करने की अपील की गई। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ इलेक्ट्राॅनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधुओ के लिये हर जिले में वैक्सीन लगवाने को लेकर गंभीर बने हुए है। उनके द्वारा पूर्व में पत्रकार बंधुओ के लिये वैक्सीन लगवाने को निर्देशित किया जा चुका है। जिसमें पत्रकार व उनके परिवार के लोगों को टीकाकरण किया जाना है। इसी के तहत बुधवार को जिला सूचना विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 41 लोगों का टीकाकरण किया गया। हर किसी को नंबर से बुला टीकाकरण कराया गया। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। हर किसी में टीकाकरण को लेकर उत्साह साफ झलकता देखा गया। वही कुछ लोग टीकाकरण के दौरान अपने संगी साथी से फोटो खिचवाने से पीछे नहीं रहे। जिला सूचना विभाग के जीशान हुसैन व्यवस्था पर नजर बनाये रखे हुए थे। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिये वैक्सीनेशन कराना बहुत जरूरी है। यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। हर कोई वैक्सीन अवश्य लगवाएं। जिससे इस वैश्विक महामारी को मुंहतोड़ जबाव दिया जा सके।