Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पकड़ा गया अवैध शराब माफियाओं का साथी

पकड़ा गया अवैध शराब माफियाओं का साथी

अलीगढ़। अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान जारी है। इसी कड़ी में एसएसपी अलीगढ़ आदेशानुसार जहरीली शराब के सेवन से जनहानि में शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे,आदेश के अनुपालन में कोतवाली मडराक पुलिस टीम द्वारा माफिया विपिन यादव के साथी शिवकुमार पुत्र सोहम सिंह निवासी-नगला उदैया, थाना-हसायन,हाथरस को मय 90 पव्वे अपमिश्रित शराब गुड इवनिंग ब्रांड व एक केन में 40 लीटर अपमिश्रित शराब व 1260 लेवल गुड इवनिंग मार्का और 1210 QR कोड 520 लाल रंग के ढक्कन, 3100 खाली पव्वे व 1 सफेद विटारा ब्रेज़ा न० UP85AZ 3100 को वन चेतना केंद्र मुकंदपुर से तड़के सुबह गिरफ्तार किया।
अभियुक्त ने बताया कि वह माफिया विपिन यादव उर्फ ओमवीर निवासी-हिन्दपुर,जनपद-मैनपुरी के साथ बहुत सालों से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है, अभियुक्त नकली शराब को गाँव-गाँव दुकानों में सप्लाई करते हैं।अभियुक्त के विरुद्ध थाना अकराबाद के मु०अ०स० 220/21 धारा 60क/21 आबकारी अधिनियम व 420/467/468/471/272/273 भादवि० में व थाना लोधा के मु०अ०स० 165/21 धारा 60क आबकारी अधिनियम व 272/273/307/304 भादवि० पंजीकृत है,अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है।अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तारी पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजीव कुमार, उ०नि० सुबोध कुमार, कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार, विपिन कुमार, सर्वेश, तरुण व विजेंद्र कुमार मौजूद रहे।