इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में 2 दिन पहले समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के जिला अध्यक्ष और जिला बदर आरोपी धर्मेंद्र यादव जिला कारागार से रिहा होने के बाद भारी.भरकम काफिले के साथ सड़क पर होता हुआ गुजरा, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसको लेकर एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लिया था और धर्मेंद्र यादव समेत 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन जुलूस के दौरान लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने सात पुलिसकर्मियों समेत सिटी पर कार्रवाई की।
समाजवादी पार्टी के औरैया से युवजन सभा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव 2 दिन पहले इटावा जिला कारागार से रिहा होने के बाद सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं और वाहनों के साथ हाईवे से गुजरते हुए दिखाई दिए थे। जिसके बाद उन्होंने नियमों की धज्जियां भी जमकर उड़ाई थी। वही वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। इस मामले में एसएसपी के द्वारा कल 24 वाहनों को बरामद किया गया था, जबकि 34 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसएसपी के द्वारा पुलिस के ऊपर भी बड़ी कार्रवाई की गई है। एसएसपी ने 7 पुलिसकर्मियों समेत सिटी राजीव प्रताप के खिलाफ भी कार्रवाई की सात पुलिसकर्मियों को तो निलंबित कर दिया गया। जबकि शिव सिटी को शहर इटावा से जसवंतनगर के लिए भेज दिया गया। पुलिस की कार्रवाई से लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।