Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों ने नाटक के माध्यम से बिजली, पानी, वृक्ष बचाओ का दिया संदेश

बच्चों ने नाटक के माध्यम से बिजली, पानी, वृक्ष बचाओ का दिया संदेश

फिरोजाबाद। ज्योति भवन कैला देवी मंदिर के निकट प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवाकेंद्र पर ऊर्जा बचाएं विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने नाटक के माध्यम से बिजली के साथ-साथ पानी और वृक्ष बचाएं जाने का संदेश लोगो को दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ अधिशासी अभियंता जेपी गुप्ता, जेई अनिल कुमार और सरिता दीदी ने किया। संचालिका सरिता दीदी ने बताया कि हमें इस समय पेड़, पानी, और बिजली को सुरक्षित रखना हैं। उसके लिए कही भी व्यर्थ लाइट जल रही हैं तो उसे बंद करे। नहाने में भी पानी ज्यादा न फैलाये। कभी-कभी दिन होने पर गलियों में लाइट जलती रहती हैं उसे हमें तुरंत बंद करनी चाहिए। कही पानी ऐसे ही बह रहा तो हमें उसे बंद करना है। ये सोचे कि ये किसने खुला छोड़ा हैं। हमें भविष्य को बचाना हैं। अधिशासी अभियंता जेपी गुप्ता ने कहा कि बिजली की बचत के लिए हमें कम वाट की बल्ब, मशीनों का प्रयोग करना हैं। हम ज्यादा से ज्यादा वृक्षों को लगाएं। जलस्तर भी नीचे जा रहा हैं इसलिये पानी की भी बहुत वचत करनी हैं। बिजली बिना जीवन में रोशनी नहीं हैं। जेई अनिल कुमार ने ब्रह्माकुमारीज के इस कार्य की बहुत सराहना करते कहा कि हम सबको भी ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में आचार्य धु्रव कुमार, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सीए सुमित गुप्ता व सेंटर की बहने और 50 युवा भी शामिल हुए।