कानपुर, स्वप्निल तिवारी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश कानपुर कार्यकारिणी की अहम बैठक विकास भवन में आयोजित की गई। जिसमें सभी घटक संघ एवं अलग.अलग विभागों की यूनियनों ने अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी पर अपनी विश्वसनीयता बरकार रखते हुए संघर्ष करते रहने का आश्वासन दिया। परिषद कार्यकारिणी बैठक ने 18 जुलाई 2021 को अधिवेशन व चुनाव तय किया गया।बैठक में करोना महामारी से ग्रस्त होकर कई कर्मचारी दिवंगत हो गये थे। उनके लिए दो मिनट का मौन रखते हुए उन कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में पुरानी पेंशन,कैशलैस इलाज,रुका हुआ डी ए बहाली करने एवं सेवा सम्बंधी मामलों के निस्तारण की प्रमुख मांगे उठी। सेवानिवृत्त परिषद के पदाधिकारियों का अधिवेशन में सम्मान किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से ए एन द्विवेदी, कमलेश यादव, हरीश श्रीवास्तव, आनन्द कुमार बाजपेई,सुनीता वैश्य, अरुण मिश्रा, मंजू रानी कुशवाहा, प्रत्यूषद्विवेदी,जसकरन शाक्य, रवीन्द्र पालीवाल,राजेश पाल,पी के मिश्रा, सुरेश चंद्र यादव,संतोष तिवारी,धर्मेंद्र अवस्थी,परवेज,अब्दुल,रमाकांत दीक्षित, मनोज झा,अविनाश दीक्षित, विनोद दीक्षित,जसकरन शाक्य, कोमल सिंह,देवाशीष उपाध्याय,राम स्वरूप, रविन्द्र पालीवाल, महेन्द्र सिंह,संतोष शुक्ला,आशुतोष दीक्षित,विकास ,अटल बिहारी पाल,अजय द्विेदी,प्रेम कुमार शुक्ल,दीप सिंह,सन्ध्या कान्त सक्सेना,राज कुमार वर्मा,जय प्रकाश शुक्ला आदि ने प्रतिभाग किया।