फिरोजाबाद। जिला कारागार में कोमल फाउंडेशन एवं जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद के सहयोग से भू-जल सप्ताह के अंतर्गत जल संरक्षण विषय पर बंदियों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 20 जुलाई को किया गया। जिसका आज रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विजयी बंदियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
रविवार को निबंध प्रतियोगिता के विजयी हुए बंदियों को मुख्य अतिथि एसपी सिटी मुकेश मिश्रा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। जिसमें पुरुष वर्ग में आसिफ, महिला वर्ग में रेनू चौहान तथा किशोर वर्ग में दीपक सिंह प्रथम, पुरुष वर्ग में सुखबीर, महिला वर्ग में फेमीदा बेगम तथा किशोर वर्ग में आकाश द्वितीय एवं पुरुष वर्ग में रामतीर्थ, महिला वर्ग में उमा देवी तथा किशोर वर्ग में धर्मवीर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर एसपी सिटी ने कहा कि जल को संरक्षित करने की हम सबकी जिम्मेदारी है। जेएस विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन डॉ गीता यादव ने कहा कि दिन-प्रतिदिन गिरता हुआ जलस्तर हम सभी के लिए चिंता का विषय है इसलिए हम सभी को मिलकर जल को बचाना होगा। जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय ने कहा कि हमें आवश्यकतानुसार ही जल का उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अश्वनी राजौरिया, जेलर आनंद सिंह, उप जेलर अरुण कुमार सिंह, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी मनीष चौधरी, शिव शंकर दुबे एडवोकेट, सलीम धम्मू, संजीव कुमार, परवेज अंसारी आदि उपस्थित रहे !