Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर राष्ट्रीय पक्षी की मौत

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर राष्ट्रीय पक्षी की मौत

मौदहा/हमीरपूर। शनिवार सुबह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आनें से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई।मोहल्ले वालों ने एसडीएम सहित वन विभाग और नगरपालिका को फोन पर सूचना दी लेकिन कोई भी कर्मचारी अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है। कस्बे के मोहल्ला पश्चिमी तरौस पावर हाउस के पीछे से गुजरी 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकरा कर एक मोर की मौत हो गया।मोहल्ले वालों ने आनन-फानन में डायल 112 सहित एसडीएम, अधिशासी अधिकारी को फोन पर सूचना दी।लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी भी विभाग से कोई कर्मचारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा है।