नगदी, सट्टा पर्ची, फर्जी आधार कार्ड के अलावा अन्य सामान किया बरामद
फिरोजाबाद। शहर के सट्टा माफिया को थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से नगदी, सट्टा पर्ची के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा सटोरियों, जुआरियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी उत्तर मय पुलिस टीम द्वारा अपने मकान माता वाला बाग कोटला थाना उत्तर क्षेत्र से छोटू उर्फ प्रियांशू अग्रवाल पुत्र संजय अग्रवाल निवासी माता वाला बाग कोटला रोड को सट्टा लगाते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त छोटू उर्फ प्रियांशू के कब्जे से 34 हजार रूपये नगद, तीन पर्ची सट्टा, एक फर्जी आधार कार्ड नाम सचिन कुमार पुत्र कप्तान सिंह निवासी टापा कला गोला नीम के पास थाना उत्तर व एक मोबाइल बरामद हुआ। अभियुक्त ने पूछने पर बताया कि मेरा साथी रिजवान निवासी जाटवपुरी गुलाम हैदर हॉस्पीटल के पास थाना रामगढ़ भी मेरे साथ सट्टे का काम करता है। अभियुक्त छोटू उर्फ प्रियांशू से बरामदगी के आधार पर मुअसं. 546/21 धारा 3/4 जुआ अधि. व 420 भादवि बनाम छोटू उर्फ प्रियांशू व रिजवान पंजीकृत किया गया। वहीं जाटवपुरी गुलाम हैदर हॉस्पीटल के पास थाना रामगढ़ रिजवान फरार है। गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक उत्तर अनूप कुमार भारतीय, उनि आनंद सिंह, हैका श्यामसुंदर, का.पंकज शर्मा आदि शामिल रहे।