हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया है कि सामान्य प्रशासन अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा निर्गत समस्त सार्वजनिक अवकाशों, कार्यकारी अवकाशों, निबन्धित अवकाशों की तिथियाँ नियत की गई हैं, जिसमें यह उल्लिखित है कि ईद-उल-फितर, ईदुज्जुहा (बकरीद), मोहर्रम, ईद-ए-मिलाद, वारावफात के त्यौहार पर्व स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार मनाये जायेंगे। सार्वजनिक अवकाशों की सूची में मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश 19 अगस्त गुरूवार का घोषित है। शहर काजी हाथरस के पत्र के आधार पर मोहर्रम का त्यौहार स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार 20 अगस्त शुक्रवार को मनाया जायेगा। मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश 19 अगस्त गुरूवार के स्थान पर 20 अगस्त शुक्रवार का घोषित किया जाता है। 19 अगस्त गुरूवार को जनपद के समस्त कार्यालय यथावत खुलेंगे। सार्वजनिक अवकाश सूची सन् 2021 को इस सीमा तक संशोधित समझा जाये।