कानपुर।आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा विशेषाधिकार हनन की नोटिस दी गयी। सदन की मीटिंग के दौरान बिना नोटिस, बिना सूचना के भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया किया गया। उसको लेकर के जिलाधिकारी को विशेषाधिकार हनन नोटिस विधानसभा द्वारा भेजा गया है। एक सप्ताह में जवाब देना है। सदन में नियम 301 में ड्राईविंग लाईसेंस टेस्ट के नाम पर शहर में हो रही अवैध वसूली को लेकर आपत्ति दर्ज करा करके व्यावहारिक टेस्ट ट्रैक बनवाये जाने की मांग की है। पूर्व में नियम. 51 के तहत धनकुट्टी अस्पताल की पुनर्निर्माण की मांग करी थी। उसमें सरकार का जवाब आया है कि यह पुराने भवन के ध्वस्तीकरण का सूचना पत्र जारी कर दिया गया है। बहुत जल्द इस पर अस्पताल निर्माण किया जाना वित्तीय संसाधनों पर उपलब्ध रहेगा। मैंने वादा किया है अगर वित्तीय संसाधन उपलब्ध नहीं होंगेए तो विधायक निधि से इस अस्पताल का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित करूंगा।