हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया है कि इस वर्ष श्री ष्ण जन्माष्टमी का पर्व सावन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 30 अगस्त, सोमवार को मनाया जाना संभावित है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हिन्दू समुदाय द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में व्रत/उपवास रखकर मध्य रात्रि 12 बजे पूजा, घण्टा-घडियाल व शंख बजाकर हर्षाल्लास-पूर्वक मनाया जाता है एवं पूजा अर्चना भजन कीर्तन व आरती आदि के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है।
उक्त पर्व के शान्तिपूर्ण सम्पादन हेतु संवेदनशील/विवादित स्थलों पर समुचित व्यवस्था/विशेष सर्तकता व पुलिस व्यवस्था आवश्यक होगी। ऐसे स्थलों पर जहाँ लोग अधिक संख्या में एकत्र होते है, वहाँ पर भी विशेष सर्तकता अपेक्षित होगी तथा ऐसे स्थानों पर संभावित घटनाओं का पूर्वानुमान लगाया जाना और किसी घटना के घटित होने पर तत्परता से प्रभावी कार्यवाही करना भी अपेक्षित है।
साम्प्रदायिक से संवेदनशील जनपद है।कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर के प्रमुख रूप से दाऊजी मन्दिर किला गेट, राम दरबार मन्दिर तालाब चौराहा, बौहरे वाली देवी मन्दिर, मौहल्ला मुरसान गेट, चिन्ताहरण मन्दिर, कस्बा सिकन्द्राराऊ, सादाबाद, सासनी सहित विभिन्न कस्बों/ग्रामों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर्षाउल्लास के साथ मनाया जाता है तथा मन्दिरों में झकियाँ सजायी जाती है। जिसे देखने के लिये लोगों का देर रात्रि तक आवागमन जारी रहता है। उक्त नगर/कस्बे मिश्रित आबादी वाले है। जन्माष्टमी पर्व के अवसर परमोहल्ला ब्राहमणपुरी कस्बा पुरदिलनगर थाना सिकन्द्राराऊ से शोभायात्रा डोला (40-50) झांकियों के साथ निकाला जायेगा जो मौहल्ला कटरा, गढ, मुख्य बाजार पुरदिलनगर पंचायत पहुंचेगा। जहाँ से झांकियाँ वापस लौट जाती है तथा भगवान श्री कृष्ण का डोला नहर तक जाकर पूजा-अर्चना के पश्चात उद्गम स्थल पर पहुंचकर समाप्त होता है। उक्त शोभायात्रा/डोला में 6-7 झांकियाँ, 1 बैण्ड व काली का जुलूस सम्मिलित होता है।
यहाँ यह भी अवगत कराना है कि वर्ष 2009 में मौहल्ला ब्राहमणपुरी, कस्बा पुरदिल नगर राम मन्दिर से निकाले गये डोला जुलूस के निर्धारित मार्ग छोडकर आगे बढ जाने का मुस्लिमों द्वारा विरोध व पथराव किया गया था।
जन्माष्टमी पर्व के दौरान निम्नलिखित कारणों से प्रायः विवाद की आशंका रहती है। विवादित स्थलों पर झांकिय सजाये जाने पर, शोभायात्रा व जुलूस के मार्ग आदि को लेकर, परम्परा से हटकर कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर, पूजा अर्चना के दौरान गैर-परम्परागत रूप से ध्वनि विस्तारक यन्त्रों के प्रयोग पर, देवसेरे सम्प्रदाय के धार्मिक स्थलों में पूजा अर्चना के दौरान उनके निकट से शोभायात्रा व जुलूसों के गुजरते समय ध्वनि विस्तारक यन्त्रों के प्रयोग आदि को लेकर, शोभा यात्राओं, जुलूसों, कार्यक्रमों के समय आपत्तिजनक टीका-टिप्पणी, नारेबाजी आदि को लेकर, शरारती तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाने पर, सांस्तिक कार्यक्रमों, शोभायात्राओं के दौरान अपराध व अभद्र व्यवहार को लेकर, लडकियों व महिलाओं के साथ छेडछाड आदि को लेकर, विद्युत आपूर्ति बाधित होने व शोभायात्रा के मार्ग में जलभराव आदि को लेकर।
अतः उपरोक्त के ष्टिगत शान्ती/कानून व्यवस्था हेत निम्न प्रकार मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जाते हैं- 1. विपिन कुमार शिवहरे उप जिला मजिस्ट्रेट, हाथरस को कोतवाली, हाथरस सम्पूर्ण क्षेत्र। 2. राजकुमार यादव प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, हाथरस को कोतवाली, हाथरस गेट सम्पूर्ण क्षेत्र। 3. प्रवीन कुमार तहसीलदार, हाथरस को कोतवाली, हाथरस जक्शन सम्पूर्ण क्षेत्र। 4.राजेश कुमार, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, हाथरस को कोतवाली, चंदपा सम्पूर्ण क्षेत्र। 5. सत्य प्रकाश शाक्य, जिला पर्ति अधिकारी हाथरस को कोतवाली मुरसान सम्पूर्ण क्षेत्र। 6. अशोक कुमार उपायुक्त, स्वतः रोजगार, हाथरस एवं अंजलि गंगवार उप जिला मजिस्ट्रेट, सादाबाद को कोतवाली सादाबाद सम्पूर्ण क्षेत्र। 7.अवधेश सिंह यादव जिला विकास अधिकारी हाथरस एवं निधि भारद्धाज तहसीलदार सादाबाद को कोतवाली सहपऊ सम्पूर्ण क्षेत्र। 8. मनोज कुमार सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट, सि0राऊ को कोतवाली सि0राऊ सम्पूर्ण क्षेत्र। 9. सुशील कुमार तहसीलदार, सि0राऊ को कोतवाली हसायन सम्पूर्ण क्षेत्र। 10. ए0के0 मिश्र परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण हाथरस एवं विजय कुमार शर्मा उप जिला मजिस्ट्रेट, सासनी को कोतवाली सासनी सम्पूर्ण क्षेत्र।उपरोक्त के अतिरिक्त उक्त पर्व पर सम्पूर्ण जनपद में शांति/कानून व्यवस्था बनाये रखे जाने हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट, हाथरस को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।