Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीनियर सिटीजंस ने पुरानी पेंशन और सुविधाओं को लेकर उठाई मांग

सीनियर सिटीजंस ने पुरानी पेंशन और सुविधाओं को लेकर उठाई मांग

हाथरस। पंडित किशोरीलाल स्मृति योग संस्थान के तत्वावधान में सीनियर सिटीजंस की एक महत्वपूर्ण बैठक फौजी भवन, नवल नगर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. जितेंद्र शर्मा ‘फौजी’ ने की। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित किशोरीलाल के छविचित्र पर सामूहिक रूप से माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। सभी सदस्यों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। योग संस्थान की पिछली बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पं. रूपराम शर्मा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया और उन्हें पीत पटिका तथा प्रशस्ति पत्र देकर योगाचार्य पद्म विभूषण की पदवी से विभूषित किया गया। बैठक में ओमप्रकाश गुप्ता, रमेश मधुर, विनोद कुमार गुप्ता, अविनाश पचौरी, डॉ. सतीश चंद्र शर्मा, भंवर सिंह पौरुष, डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने सीनियर सिटीजंस की समस्याओं पर गंभीरता से विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि वृद्धजनों के लिए दी जा रही ₹1000 की पेंशन नाममात्र की है, वह भी समय-समय पर बाधित होती है। इस पेंशन का लाभ वास्तविक रूप से महज 2 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों को ही मिल पा रहा है। बैंक, अस्पताल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जैसी सार्वजनिक सेवाओं में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग काउंटर की सुविधा नहीं दी जा रही है, जो कि उनके लिए अत्यंत असुविधाजनक है। बैठक में यह भी तय किया गया कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल प्रशासन से मिलकर अपनी मांगें प्रस्तुत करेगा। इस अवसर पर पं. ऋषि कुमार कौशिक, जुगल किशोर अरोड़ा, सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।