फिरोजाबाद। क्रीड़ा भारती महानगर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर, गौशाला परिसर में खेल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने खेलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। संगोष्ठी का शुभारंभ क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष रीनेश मित्तल और आगरा महानगर के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने माँ भारती एवं हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। माल्यार्पण डॉ. पर्व मित्तल एवं क्रीड़ा भारती महानगर अध्यक्ष रोहित राजपूत ने संयुक्त रूप से किया। उपाध्यक्ष राजेश दुबे और कमलकांत यादव ने सभी अतिथियों का पीत पट्टी पहनाकर स्वागत किया। मातृशक्ति का अभिनंदन अर्चना दुबे, अंजना जसिंह और अंशु सिंह ने किया। इस अवसर पर विभिन्न बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के पीटीआई, एसोसिएशन से जुड़े सदस्य, एवं निजी स्कूलों के खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे। संगोष्ठी में वक्ताओं ने खेलों को शिक्षा का अभिन्न अंग बताते हुए, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इसकी महत्ता पर बल दिया। ब्रज प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक मित्तल ‘क्रांति’ ने उपस्थित प्रशिक्षकों की समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्रीड़ा भारती एक राष्ट्रीय, गैर-राजनीतिक खेल संगठन है, जिसका उद्देश्य स्वदेशी खेलों एवं ग्रामीण परंपरागत खेलों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से न केवल शरीर स्वस्थ होता है, बल्कि यह मानसिक तीव्रता, सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण में भी सहायक होते हैं। कार्यक्रम में योग प्रमुख धर्मेंद्र वर्मा, शिवा फाइट क्लब प्रमुख शिवम शर्मा, जीआईसी वसई मोहम्मदपुर से अश्विनी कुमार, पूनम यादव, साधना यादव, ऋषि कुमार, सचिन सक्सेना, रीनू शर्मा, जिला जूडो संघ से नरेंद्र उपाध्याय और आशीष मिश्रा सहित सभी ब्लॉकों के पीटीआई उपस्थित रहे।