Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों के हित में कार्य करेगी सीडब्ल्यूसी 

बच्चों के हित में कार्य करेगी सीडब्ल्यूसी 

हाथरस।  पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में सीडब्ल्यूसी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन सीडब्ल्यूसी के सदस्य विनोद चौधरी ने किया।बैठक में पदाधिकारियों का परिचय कराया गया तथा बैठक के प्रभारी दिनेश वर्मा थे। बैठक में सभी ने अपने विचार रखे। सदस्य विनोद चौधरी ने बताते हुए कहा कि बाल कल्याण समिति बच्चो के हित मे कार्य करेगी। कोविड से यदि पति पत्नी दोनों में से कोई एक या दोनों की मृत्यु हुई हो तो 5 मई 2021 के दौरान वाले केस है उनको लाभ मिलेगा। सामान्य मृत्यु में लाभार्थी को 2500 रुपये प्रतिमाह और कोविड से मृत्यु हुई हो उसे 4000 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। यह सुविधा दो बच्चो के लिए ही है। आगे बताते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश शासनादेश के तहत बच्चो के हित मे सीडब्ल्यूसी समिति प्राइवेट विद्यालय में और सरकारी विद्यालयों में बच्चों के हित मे मजबूती से खड़ी रहेगी।बैठक में समिति की अध्यक्षा बबिता अग्रवाल, सदस्य भानु प्रताप सिंह एड., मनोज शर्मा एड, अनुपमा शर्मा, हरीमोहन शर्मा, बाल श्रम अदिकारी आदि उपस्थित थे