Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  चोरों ने मंदिर से पार किए जेवरात और पैसे

 चोरों ने मंदिर से पार किए जेवरात और पैसे

चोरों द्वारा दूसरी बार बनाया गया धार्मिक स्थल को निशाना,स्थानीय पुलिस का ध्वस्त हुआ मुखबिर नेटवर्क

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| तहसील क्षेत्र सलोन के डीह थाना क्षेत्र के चौकी परशदेपुर के उत्तरी छोर पर स्थित ऐतिहासिक माता मिढुरिन देवी मंदिर में चोरों ने रविवार की रात्रि चोरी को अंजाम दिया चौंकाने वाली बात यह है कि उसी परिसर में चौकीदार सोता रहा जबकि पुलिस भी रात्रि गस्त करने मंदिर परिसर गई थी और चौकीदार को जगा कर सजग रहने को भी कहा था।बावजूद इसके चोरों ने चौकीदार के रहते हुए चोरी की और सकुशल निकल गए। बताते चलें कि आठ महीने पहले 6 जनवरी की रात्रि को भी चोरों ने इसी तरह चोरी को अंजाम दिया था जिसमें लाखो रुपए की चोरी की बात सामने आई थी उसका अभी तक माल बरामद भी नही हो पाया था कि चोरों ने दूसरी चोरी को अंजाम दिया| जिसमें माता जी की प्रतिमा पर चढ़े जेवरात,दान पात्र से रुपए और काफी मात्रा में घंटा चोरी होने की बात कही जा रही है। मंदिर प्रबंधक गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव ने पचासों हजार रुपए की चोरी की बात कही है जबकि मंदिर के चौकीदार ने बताया कि रात्रि में पुलिस आई थी मुझे जगाया भी था लेकिन नींद आने के कारण सो गया था।जब सुबह 5 बजे मंदिर में पूजा करने के लिए पुजारी पहुंचे तो उन्हीं के द्वारा प्रबंधक को चोरी की सूचना दी गई थी।चोरों का सी.सी.टी.वी. फुटेज भी मौजूद है देखना है कि चोरी का खुलासा कब तक पुलिस कर पाती है।जबकि समाचार लिखे जाने तक चौकी इंचार्ज पंकज राज शरद ही जांच करने पहुंचे थे।चोरों द्वारा दूसरी बार बनाया गया है इस पौराणिक स्थल को निशाना।स्थानीय पुलिस के ध्वस्त मुखबिर नेटवर्क की वजह से पिछली चोरी की घटना का अब तक नहीं हो सका खुलासा।फिर भी घटना की जांच केवल चौकी इंचार्ज के कंधों पर।