हमीरपुर। नगर सहित क्षेत्र के जाने माने शिक्षक और राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. सुरेश ज्ञानी ने अपने ताऊ की बरसी वृद्धाश्रम जाकर वृद्धों के साथ मनाई। इस दौरान उनके परिजन और मित्र साथ रहे। रविवार को वृद्धाश्रम जाकर डा. योगेश ज्ञानी ने अपने ताऊ स्व. श्याम सुंदर चौधरी की बरसी मनाई और उन्हें श्रद्धाजली दी। नगर के राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. योगेश ज्ञानी ने अपने परिवार तथा डा. सुरेश नेत्र चिकित्सक जिला अस्पताल हमीरपुर के साथ वृद्धाश्रम पहुचें, और वहां रह रहे बुजर्गों को अपने परिवार के साथ फल वितरित किये। जिसमें केला, सेब, बिस्किट व जूस सभी वृद्धों को वितरित किया। डा. योगेश ज्ञानी व उनकी धर्मपत्नी सीमा देवी ने बताया कि हमारे ताऊ जी ने हमेशा यही सिखाया है कि गरीब असहाय लोगों की मदद करना। उन्हीं की प्रेरणा से आज हम बुजर्गों की सेवा कर रहे है और डा. सुरेश ने कहा कि हम तो हमेशा गरीब लोगों की मदद करते रहते है। कहीं भी हो और कही का भी हो हम गरीब लोगों की मदद करते रहते हैं, चाहे जो आपदा आ जाये उससे हम निपटने के लिऐ तैयार रहते है। आज डा. योगेश के ताऊ की बरसी है, जिसमें शामिल होकर वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को फल वितरण कर ताऊ जी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान साईश ज्ञानी, कुशज्ञानी व शिवेंद्र सिंह ने भी सहयोग किया।